chemical effect of current
- Electrolysis :- सर्वप्रथम मिसाल फैराडे ने विधुत अपघटन का नियम दिया। फैराडे के नियमानुसार यदि रासायनिक विलयन में विधुत धरा प्रवाहित की जाये तो विलयन अलग अलग हो जाता है। या आयनो में बंट जाता है इस क्रिया को Electrolysis कहते है।
- pure distilled water , alcohal , मिटी का तेल करंट के कुचालक है।
- dilute acid , dilute alkali , dilute salt ये करंट के अच्छे चालक है।
- नेगेटिव इलेक्ट्रोड को कैथोड कहते है तथा धनात्मक इलेक्ट्रोड को एनोड है।
faraday's law
- फैराडे ने दो नियम दिए जो की इस प्रकार है
इसके अनुसार ," जिस समय एल्क्ट्रोडे में धरा गुजारी जाती है तो इलेक्ट्रोड अपने आयनो में विमुक्त हो जाता है। ये विमुक्त आयन बहाने वाली धरा एवं जितने समय तक धरा गुजारी गयी के समनुपति होती है। "
m it
m=Zit (gram)
where Z= आयनो की संख्या E.C.E.( Electro chemical equivalent)
i = करंट (amp)
t = धरा गुजरने का समय (sec)
we know that
Q= it
so
m = QZ
continue...............
No comments:
Post a Comment